जैव विविधता संरक्षण तथा प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
May 19, 2024
•
655 views
सामान्य
उत्तराखंड: विकास समिति देहरादून और UCOST द्वारा S3 फाउंडेशन नैनीताल के सहयोग से नैनीताल में जैव विविधता संरक्षण तथा प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके पहले दिन GGIC सभागार में विध्यालय के बच्चों हेतु ऐक कार्यशाला व ट्रैनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन शहर के लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गोवर्धन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ S3 फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जय जोशी द्वारा विकास समिति देहरादून के अध्यक्ष भू वैज्ञानिक श्री भुवन जोशी जी और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कमलकांत जोशी जी का स्वागत बैज लगाकर किया गया साथ ही जय जोशी द्वारा अतिथि वक्ता हिमांशु पाण्डे, लतिका जलाल शाही, यशपाल रावत जी का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कमलकांत जोशी जी द्वारा जैव विविधता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। प्रोफेसर जोशी द्वारा बताया गया कि किस तरह से छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा जैव विविधता का संतुलन बनाए रख सकते हैं इसके बाद विकास समिति देहरादून के अध्यक्ष श्री भुवन जोशी जी द्वारा छात्रों को भूमि संरक्षण जल संरक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। अतिथि वक्ता लतिका जी द्वारा कम्पोस्टीग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। श्री हिमान्शु पाण्डे द्वारा जल संरक्षण के बारे में बताया गया। इसी क्रम में यशपाल रावत जी द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपा पाण्डे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में S3 फाउंडेशन की टीम से कंचन जोशी, अजय कुमार, मानिक शाह, रवि कुमार, दिनेश उपाध्याय, प्रदीप अधिकारी, किरन आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!