कारगिल विजय दिवस पर नटराज नृत्य कला केंद्र वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन
July 26, 2021
•
569 views
सामान्य
उत्तराखंड: कारगिल विजय दिवस पर आज नटराज नृत्य कला केंद्र के द्वारा रॉयल एंक्लेव हल्द्वानी में वन्दे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के अमर शहीदों को नृत्य और संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्देशिका वंदना शर्मा द्वारा कारगिल के वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर वन्देमातरम गायन कर किया गया। जिसमें आभा,रक्षिता, प्राची, लावन्या, ऋशिका, इहिता, आदि ने प्रस्तुति दी। इसके बाद ए वतन मेरे आज़ाद रहे तू देशभक्ति गीत पर वामा शर्मा, सुहानी शर्मा, पलक और स्कंदा ने अपनी प्रस्तुति दी।इसके अलावा अवंतिका, जिज्ञासा, तपस्विनी, आराध्या, प्रनवी, दीपशिखा और निवृति ने देश मेरा रंगीला गाने पर प्रस्तुति दी। कारगिल की विजय गाथा के बारे में डा॰ एम् के शर्मा ने उल्लेख किया। कैप्टेन विक्रम बत्रा , कैप्टेन मनोज पांडेय ने वीरों की शौर्य गाथा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मे देश भक्ति गीत नृत्य पर सभी कलाकार बच्चो ने प्रस्तुति दी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!