राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में तनिशा जोशी और किरण पांडे का चयन
December 21, 2024
•
781 views
जनहित
उत्तराखंड: राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में तनिशा जोशी और किरण पांडे का चयन
दिनांक: 21 से 27 दिसंबर, 2024
स्थान: जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में डीएसबी परिसर, नैनीताल के दो स्वयंसेवकों, तनिशा जोशी और किरण पांडे, का चयन हुआ। इस शिविर में अन्य महाविद्यालयों से विभोर चौधरी, वंशदेव, प्राची गिरि, परीक्षा जोशी, सुनील थुवाल, और हिमांशु जैसे स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्ष वर्धन पंत के नेतृत्व में इन स्वयंसेवकों ने शिविर में सक्रिय भागीदारी करते हुए राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को समझने और प्रोत्साहित करने का अवसर प्राप्त किया।
डीएसबी परिसर की इस उपलब्धि पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिवांगी चनियाल, पूर्व समन्वयक प्रो. ललित तिवारी, और डॉ. विजय कुमार ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
शिविर का उद्देश्य
इस शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और युवाओं को देश के विकास में प्रेरित करना था। डीएसबी परिसर के स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!