नेशनल गेम्स फुटबॉल फाइनल: केरल ने खिताब जीता, उत्तराखंड की टीम ने जीता दिल
February 07, 2025
•
416 views
सामान्य
उत्तराखंड: नेशनल गेम्स फुटबॉल फाइनल: केरल ने खिताब जीता, उत्तराखंड की टीम ने जीता दिल
गौलापार (उत्तराखंड) – 38वें नेशनल गेम्स के पुरुष फुटबॉल फाइनल में केरल ने उत्तराखंड को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड की टीम ने भरसक प्रयास किए, लेकिन बराबरी का गोल नहीं कर सकी।
मैच का रोमांचक प्रदर्शन
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए 12,000 से अधिक दर्शक मौजूद थे। पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 52वें मिनट में केरल के खिलाड़ी ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जो अंत तक बरकरार रही।
खिलाड़ियों को मिले कार्ड, उत्तराखंड 10 खिलाड़ियों के साथ खेला अंतिम समय
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी चोटिल भी हुए। 74वें मिनट में केरल के दो खिलाड़ियों को खतरनाक खेल के लिए येलो कार्ड दिखाया गया, जबकि 89वें मिनट में उत्तराखंड के शैलेंद्र ‘गिन्नी’ को रेड कार्ड मिला। अंतिम समय में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही उत्तराखंड की टीम ने बराबरी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
उत्तराखंड की टीम भले ही खिताब न जीत सकी, लेकिन उनके प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!