नंदा राजजात बनी आकर्षण का मुख्य केंद्र, बिड़ला स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ ‘एल्केमी–2025’

Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
November 22, 2025 1,033 views
नंदा राजजात बनी आकर्षण का मुख्य केंद्र, बिड़ला स्कूल में धूमधाम से संपन्न हुआ ‘एल्केमी–2025’ सामान्य
उत्तराखंड: <p>बिड़ला स्कूल में ‘एल्केमी–2025’ का भव्य आयोजन, आत्मबोध की थीम पर सजी रंगारंग सांस्कृतिक संध्या हल्द्वानी 22 नवम्बर आर्यमान विक्रम बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग, हल्द्वानी में वार्षिकोत्सव ‘एल्केमी–2025’ का आयोजन अत्यंत भव्य, गरिमामय और रंगारंग वातावरण में किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की मूल थीम ‘आत्मबोध (स्वयं की खोज)’ रखी गई, जिसने सम्पूर्ण आयोजन को एक गहरी आध्यात्मिक एवं दार्शनिक दिशा प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा, उप-प्रधानाचार्य श्री प्रकाश कुमार, प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना टम्टा एवं श्री सुरेश बाजपेयी (मैनेजर – इंफ्रास्ट्रक्चर) द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार जोशी (वरिष्ठ रक्षा वैज्ञानिक, डीआरडीओ, हल्द्वानी) एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. चेतना तिवारी जोशी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस भव्य समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे — • सुश्री दीक्षिता, जॉइंट मजिस्ट्रेट, पौड़ी (विद्यालय की पूर्व छात्रा) • डॉ. गोविंद सिंह तितियाल, प्रधानाचार्य, सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी • सुश्री प्रीति तिवारी, उप निदेशक, गृह मंत्रालय (पूर्व छात्रा) • डॉ. अरुण जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज • श्री नरेश चंद्रा, वाइस प्रेसिडेंट, सेंचुरी पल्प एंड पेपर, लालकुआं • श्री महेंद्र कुमार हरित (CFO), सेंचुरी पल्प एंड पेपर, लालकुआं कार्यक्रम में विद्यालय की हेड गर्ल मनस्विनी परगाईं द्वारा सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा समूह द्वारा स्वागत गीत और ‘वंदे मातरम्’ की संगीतमय प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने सभागार को देशभक्ति और ऊर्जा के भाव से भर दिया। इसके उपरांत रेन सांग और अर्थ सांग की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसके बाद वंदना – देव आवाहन शीर्षक पर आधारित शास्त्रीय नृत्य की भावमयी प्रस्तुति ने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के शैक्षिक, सांस्कृतिक और नैतिक विकास के लिए निरंतर समर्पित है। उन्होंने कहा कि ऐसे वार्षिकोत्सव छात्रों के आत्मविश्वास और रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। “माटी की गूँज” के माध्यम से विविध भारत की जीवंत प्रस्तुति कार्यक्रम के अगले चरण में “माटी की गूँज” शीर्षक पर आधारित प्रस्तुति के अंतर्गत देश की विविधता में एकता का संदेश प्रस्तुत किया गया। इसमें विभिन्न राज्यों के पारंपरिक लोक नृत्यों की मनोहारी झांकियाँ दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से — • गुजरात का गरबा एवं डांडिया • कर्नाटक का यक्षगान • महाराष्ट्र का कोली नृत्य • उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा राजजात यात्रा की सजीव झांकी विशेष रूप से बारह वर्षों में आयोजित होने वाली नंदा राजजात की जीवंत प्रस्तुति ने सभागार को भक्ति, आस्था और संस्कृति के रंगों से सराबोर कर दिया। वहीं, माँ को समर्पित भावनात्मक नृत्य-नाट्य के माध्यम से माँ और बच्चे के पवित्र रिश्ते, त्याग एवं वात्सल्य की भावना को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक भाव-विभोर हो उठे। इसके पश्चात विद्यालय के इंटरैक्ट क्लब द्वारा उत्तराखंड की वीरांगना बिशनी देवी पर आधारित एवं 3110 इंटरैक्ट क्लब द्वारा आयोजित तिरंगा डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। ‘विज़र्ड ऑफ ओज़’ में आत्मबोध की प्रेरक यात्रा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही अंग्रेज़ी नृत्यनाटिका “The Wizard of Oz”, जिसमें डोरोथी नामक बालिका की एक साहसिक, चुनौतीपूर्ण और काल्पनिक यात्रा के माध्यम से आत्मबोध — स्वयं की पहचान और आत्मविश्वास की खोज की गूढ़ परिकल्पना को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से मंचित किया गया। छात्रों की अभिनय क्षमता, मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और संगीत संयोजन दर्शनीय था। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार जोशी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जुनून, समर्पण और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है तथा प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन का एक स्पष्ट लक्ष्य अवश्य तय करना चाहिए। लीड एम्बेसडर सुश्री दीक्षिता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयी जीवन में गलतियाँ होना स्वाभाविक है, क्योंकि वही अनुभव हमें जीवन की सच्ची सीख देते हैं। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि बच्चों को बिना जजमेंट के समझें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के हेड बॉय तेजस जोशी ने मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक-गण, अभिभावकों, पूर्व छात्रों, पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओं एवं सभी प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय गान के सामूहिक गायन के साथ एल्केमी–2025 का सफल, प्रेरणादायक और ऐतिहासिक समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के कला विभाग द्वारा विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा से सजी विविध पेंटिंग्स एवं कलाकृतियों की आकर्षक एवं स्तरीय प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो सभी आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। एल्केमी–2025 विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, संस्कार, संस्कृति और सृजनात्मकता का एक अद्भुत संगम बनकर उपस्थित जनसमूह की स्मृतियों में सदैव के लिए अंकित हो गया।</p>
Share this article:

Comments

0 voices

Log in or sign up to comment

No comments yet. Be the first to share your thoughts!

Keep scrolling

More stories

बिरला चुंगी से कैंचीधाम ट्रैकिंग के साथ नैनीताल विंटर कार्निवाल का समापन video thumbnail
VIDEO
खेल
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 26, 2025 108

बिरला चुंगी से कैंचीधाम ट्रैकिंग के साथ नैनीताल विंटर कार्निवाल का समापन

नैनीताल: नैनीताल में सात वर्ष बाद आयोजित चार दिवसीय विंटर कार्निवाल का समापन बिरला चुंगी से कैंचीधाम तक आयोजित 13 किलोमीटर …
मुख्यमंत्री धामी ने मल्लीताल गुरुद्वारे में टेका माथा, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि सामान्य
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 26, 2025 36

मुख्यमंत्री धामी ने मल्लीताल गुरुद्वारे में टेका माथा, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि

नैनीताल: मुख्यमंत्री धामी ने मल्लीताल गुरुद्वारे में टेका माथा, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को नैनीताल के दो दिवसीय भ्रमण पर …
फांसी गधेरा में कार ने तीन पेंटरों को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल, पुलिस वाहन व शराब के आरोप video thumbnail
VIDEO
दुर्घटना
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 25, 2025 331

फांसी गधेरा में कार ने तीन पेंटरों को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल, पुलिस वाहन व शराब के आरोप

नैनीताल: फांसी गधेरा में कार ने तीन पेंटरों को मारी टक्कर, दो गंभीर घायल, पुलिस वाहन व शराब के आरोप नैनीताल। …
स्टार नाइट में दूसरे दिन भी हंगामा, लात-घूंसे चले शहर
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 25, 2025 175

स्टार नाइट में दूसरे दिन भी हंगामा, लात-घूंसे चले

नैनीताल: स्टार नाइट में दूसरे दिन भी हंगामा, लात-घूंसे चले नैनीताल। विंटर कार्निवाल के अंतर्गत आयोजित स्टार नाइट कार्यक्रम में दूसरे …
विंटर कार्निवाल: द्वितीय दिवस पर लोक-संगीत व स्टार नाइट से गूंज उठा नैनीताल video thumbnail
VIDEO
मनोरंजन
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 25, 2025 148

विंटर कार्निवाल: द्वितीय दिवस पर लोक-संगीत व स्टार नाइट से गूंज उठा नैनीताल

नैनीताल: द शीतकालीन पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने तथा स्थानीय संस्कृति, लोककला एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से …
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 25 दिसंबर को नैनीताल भ्रमण पर राजनीति
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 24, 2025 102

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 25 दिसंबर को नैनीताल भ्रमण पर

नैनीताल: जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को नैनीताल भ्रमण …
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग, कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका राजनीति
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 24, 2025 124

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग, कांग्रेस ने दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका

नैनीताल: प्रदेश एवं जिला कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में …
संयुक्त कर्मचारी महासंघ केएमवीएन की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न शहर
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 23, 2025 86

संयुक्त कर्मचारी महासंघ केएमवीएन की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

नैनीताल: संयुक्त कर्मचारी महासंघ केएमवीएन की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न नैनीताल। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम …
नैनीताल विंटर कार्निवाल में कला, संस्कृति और परंपरा का भव्य प्रदर्शन video thumbnail
VIDEO
मनोरंजन
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 23, 2025 288

नैनीताल विंटर कार्निवाल में कला, संस्कृति और परंपरा का भव्य प्रदर्शन

नैनीताल: नैनीताल विंटर कार्निवाल के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्थानीय विधायक सरिता आर्या एवं अपर जिलाधिकारी विवेक …
जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों के विरोध में ग्रामीणों का वन विभाग कार्यालय घेराव राजनीति
Ganesh Kandpal Ganesh Kandpal
Dec 22, 2025 136

जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों के विरोध में ग्रामीणों का वन विभाग कार्यालय घेराव

हल्द्वानी: प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्य वन …
Scroll to load more stories