नन्दा देवी महोत्सव:, आज कदली वृक्ष के नगर भ्रमण के दौरान नैनीताल में यातायात योजना
September 09, 2024
•
405 views
जनहित
उत्तराखंड: **नन्दा देवी महोत्सव के दौरान नैनीताल में यातायात योजना, कदली वृक्ष का नगर भ्रमण**
नैनीताल में हर वर्ष की तरह इस बार भी नन्दा देवी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुमाऊं क्षेत्र से अपने वाहनों के साथ शामिल होंगे। इस दौरान यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना है, खासकर कदली वृक्ष के नगर भ्रमण के समय। यातायात को सुव्यवस्थित रखने के लिए विशेष योजना बनाई गई है:
1. **कदली वृक्ष का आगमन:**
कदली वृक्ष को रूसी से बारापत्थर के रास्ते दोपहर 12:30 बजे सूखाताल लाया जाएगा।
2. **सुखाताल से चीनाबाबा और घोड़ा स्टैंड:**
जब कदली वृक्ष सुखाताल से चीनाबाबा और घोड़ा स्टैंड की ओर बढ़ेगा, उस समय बारापत्थर से आने वाला ट्रैफिक सूखाताल पर रोका जाएगा।
3. **चीनाबाबा से मोहन और घोड़ा स्टैंड:**
जब कदली वृक्ष चीनाबाबा मंदिर तिराहे से मोहन होते हुए घोड़ा स्टैंड की ओर जाएगा, मन्नु महारानी से आने वाले वाहनों को चीनाबाबा तिराहे से मस्जिद तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा, और मेट्रोपोल रोड टू-वे रहेगा।
4. **अपर माल रोड और वैष्णो मंदिर:**
कदली वृक्ष अपर माल रोड होते हुए हल्द्वानी रोड स्थित वैष्णो मंदिर लाया जाएगा, जहां 30 मिनट की पूजा होगी। इस दौरान हल्द्वानी रोड से आने वाले ट्रैफिक को हनुमान गढ़ी पर रोका जाएगा, लेकिन नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाला ट्रैफिक सुचारु रहेगा।
5. **डांट चौराहा:**
जब कदली वृक्ष डांट से अपर माल रोड पहुंचेगा, चीनाबाबा से आने वाले वाहनों को घोड़ा स्टैंड से डायवर्ट कर मस्जिद तिराहे से राजभवन होते हुए डांट चौराहे पर भेजा जाएगा। भवाली से आने वाले ट्रैफिक को टूटापहाड़ और हल्द्वानी से आने वाले ट्रैफिक को हनुमान गढ़ी पर रोका जाएगा।
6. **रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से चीनाबाबा:**
जब कदली वृक्ष रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से घोड़ा स्टैंड होते हुए मोहन से चीनाबाबा की ओर जाएगा, तब मन्नु महारानी की ओर से आने वाले ट्रैफिक को मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल होते हुए राजभवन की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मेट्रोपोल से चीनाबाबा तक का रास्ता टू-वे रहेगा।
7. **कोतवाली के सामने:**
जब कदली वृक्ष खड़ी बाजार से कोतवाली के सामने पहुंचेगा, चीनाबाबा से घोड़ा स्टैंड की ओर आने वाले ट्रैफिक को घोड़ा स्टैंड पर रोककर अपर माल रोड की ओर भेजा जाएगा। इसी दौरान, लोअर माल रोड से आने वाले ट्रैफिक को रिक्शा स्टैंड मल्लीताल पर रोका जाएगा, जब तक कि कदली वृक्ष फ्लैट पार्किंग नहीं पहुंच जाता।
8. **यातायात दबाव:**
अगर नैनीताल में यातायात का दबाव अधिक होता है, तो रूसी, रूसी-2, और मस्जिद तिराहे पर भवाली की ओर डायवर्जन किया जाएगा। इसके अलावा, मल्लीताल और तल्लीताल पुलिस थानों द्वारा शटल सेवा शुरू की जाएगी ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।
इस यातायात योजना का उद्देश्य मेले के दौरान शहर में भीड़ प्रबंधन और यातायात को नियंत्रित रखना है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!