नंदा देवी महोत्सव में दुकानों को जबरन हटाने पर व्यापारियों का विरोध, पुलिस पर अभद्रता का आरोप
September 18, 2024
•
302 views
पर्यटन
उत्तराखंड: ### नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के दौरान दुकानों को जबरन हटाने पर व्यापारियों ने किया विरोध, पुलिस पर अभद्रता का आरोप
नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के दौरान डीएसए मैदान में अस्थायी दुकानों को हटाए जाने पर व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है। बुधवार की सुबह पुलिस और नगर पालिका द्वारा जबरन दुकानों को हटाए जाने पर दुकानदारों का आरोप है कि उनके सामान को फेंका गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
दरअसल, लगातार तीन दिन की बारिश के चलते दुकानों की आवंटन तिथि को दो दिन बढ़ाया गया था, और नगर पालिका ने ठेकेदार को 19 सितंबर तक मैदान खाली करने के निर्देश दिए थे। ठेकेदार को चेतावनी दी गई थी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें प्रतिदिन 2 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
जब दुकानदार अपना सामान भर रहे थे, तब पुलिस और नगर पालिका की टीम दुकानों को हटाने के लिए वहां पहुंच गई। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और चालान भी काटा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल बन गया। व्यापारियों का यह भी कहना है कि मेला परिसर में एक पुलिस अधिकारी बेल्ट लेकर व्यवस्था बनाने के नाम पर लोगों को मार रहा था। ठेकेदार का कहना है कि दुकानदारों को पहले ही मैदान खाली करने के निर्देश दे दिए गए थे, लेकिन पुलिस और पालिका द्वारा की गई कार्रवाई निंदनीय है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!