नैनीताल – नंदा देवी महोत्सव में अष्टमी पर उमड़ा आस्था और उल्लास का सैलाब
August 31, 2025
•
200 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल – नंदा देवी महोत्सव में अष्टमी पर उमड़ा आस्था और उल्लास का सैलाब
नैनीताल, 31 अगस्त।
झील नगरी नैनीताल में चल रहे पारंपरिक नंदा देवी महोत्सव में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह चरम पर रहा। सुबह से ही नंदा देवी मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु माता नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर के सामाजिक संस्थानों और संगठनों ने भी सेवाएं शुरू की हैं। होटल एसोसिएशन की ओर से भक्तों को निशुल्क जूस वितरण किया गया, वहीं राम सेवक सभा की ओर से नि:शुल्क जूता-चप्पल स्टैंड बनाया गया है।
मेले का नजारा पूरे दिन उत्सवधर्मी रहा। महिलाएं चूड़ी, कपड़े, चादर, पर्दे, कालीन, बर्तन और घरेलू सामान की खरीदारी में व्यस्त रहीं। बच्चों ने झूलों, खिलौनों और विभिन्न खेलों का आनंद लिया। पकौड़ी की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ी, वहीं मोमो और चाट के स्टॉल पर भी खरीदारी पूरे दिन जारी रही।
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कुमाऊंनी लोक नृत्य और भजन-संध्या में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शुक्रवार को नंदा-सुनंदा की डोलियों को पारंपरिक ढोल-दमाऊं और बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण कराया जाएगा। इस भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु भी उत्सुक हैं।
नैनीताल में इन दिनों नंदा देवी महोत्सव केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक भी बन गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!