नैनीताल में नन्दा देवी महोत्सव का भव्य और रंगारंग आग़ाज़
September 20, 2023
•
769 views
जनहित
उत्तराखंड: 121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव का आज उद्घाटन हुआ ।श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित महोत्सव में कार्य क्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्रीमती सरिता आर्य ने कहा की मेले हमारी परंपराएं है जो हमे नई उमंग देते है ।मुख्य अथिति दीपक रावत आयुक्त कुमाऊं ने कहा की संस्कृति हमारी पहचान है और ये परंपराएं ही हमे आगे बड़ाने के प्रोत्साहित करती है।पुलिस उप महानिरीक्षक डॉक्टर वाई एस रावत ने कहा की माँ नंदा सुनंदा हमारी ऊर्जा है । सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत किया तथा मुकेश जोशी ने धन्यवाद दिया । संचालन प्रो. ललित तिवारी ,नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,हेमंत बिष्ट ने किया । नैनी महिला समिति के बृज मोहन जोशी व संतोष पांडे के नेतृत्व में झोड़ा प्रस्तुत किया ,नैनी जागृति संस्था के दीपा जोशी ,मंजू रौतेला टीम ने शकुनाखर किया । श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश स्तुति एवम नंदा चालीसा प्रस्तुत किया । इससे पूर्व पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार नंदा पूजा के साथ दीप प्रज्वलन करवाया । छोलिया दल के साथ बीसएस सैनिक स्कूल के बच्चो ने छोलिया नृत्य किया ,।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथि गोलघर से कुमाऊनी टोपी में जलूस के साथ सभा भवन पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। कार्यक्रम में यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु दिए 51पौधो का पूजा भी की गयी ।जिससे पर्यावरण संरक्षण की सीख मिले । जिसमें आम ,एकेसिया ,अमरूद , तिमिल,पदम आदि के पौधे शामिल रहे। अंत में अतिथियो ने लाल एवम सफेद ध्वज कदली दल को सौप कर महोत्सव का प्रारंभ किया।।इस अवसर पर अशोक साह डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल प्रो सतपाल सिंह बिष्ट , प्रकाश पांडे ,डॉक्टर रमेश पांडे, केके शर्मा श्रीमती शांति मेहरा , बिमल चौधरी , बिमल साह राजेंद्र लाल साह ,मुन्नी तिवारी ,जीवंती भट्ट ,रानी साह ,पल्लवी डॉक्टर ,गोधन सिंह हीरा सिंह , डॉक्टर महेंद्र राणा ,मोहित साह ,हरीश राणा , भीम सिंह कार्की ,किसन नेगी ,ललित साह ,कुंदन नेगी , तारा राणा गोपाल रावत ,आनंद बिष्ट आदि शामिल रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!