नैनीताल : नन्दा देवी महोत्सव २०२३ का कलैन्डर जारी,२७ तारीख़ को होगा नगर भ्रमण
September 01, 2023
•
531 views
सामान्य
उत्तराखंड: श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 की तैयारियों को लेकर आज श्री राम सेवक भवन मातृ शक्ति की बैठक संम्पन्न हुई ।बैठक में 121 वे श्री नंदा महोत्सव 2023 का पोस्टर तथा कैलेंडर जारी किया गया ।कैलेंडर में वर्ष भर के कार्यक्रम बताए गए । बैठक की अध्यक्षता श्री मनोज साह, संचालन महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी तथा ललित तिवारी ने द्वारा किया गया। महासचिव ने सभी शहर वासियों व श्रद्धालुओं को 20 सितंबर से आयोजित होने वाले श्री नंदा महोत्सव की पूर्ण जानकारी दी । बैठक में जीवंती भट्ट ,तुलसी कठायत, सरस्वती खेतवाल ,जया पालीवाल ,सभासद तारा राणा ,मंजू रौतेला नए विचार रखे ।कार्यक्रम में 20 सितम्बर को उद्धाटन, 21 को कदली वृक्ष नगर भ्रमण , 22 को मुर्ति निर्माण, 23 को मूर्ति स्थापना, 24 को दुर्गा सप्तशती एवं महाभण्डारा , 25 को नंदा चालीसा व दीप दान, 26 को सुंदरकांड एवं 27 को डोला भ्रमण एवं मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। बैठक में तय हुआ की की पूर्व की तरह इस बार भी सुखाताल में कदली वृक्ष का स्वागत होगा तत्पश्चात् कदली वृक्ष का नगर भ्रमण वैष्णोदेवी मंदिर से 2बजे शुरू होगा । इस बार महोत्सव में स्थानीय महिलाए झोड़ा करेंगी । बैठक गिरीश जोशी ,मुकेश जोशी , अशोक साह ,बिमल चौधरी , राजेंद्र लाल साह ,मुकुल जोशी ,घनश्याम साह ,डॉ रेखा त्रिवेदी, मंजू बिष्ट ,वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल, रानी सह ,दीपिका बिनवाल ,रमा भट्ट ,कविता गंगोला,सुनीता वर्मा ,रेशमा टंडन ,ज्योति ढौंडियाल ,तारा बोरा,राधा पांडे ,भुवन बिष्ट ,ललित साह ,हरीश राणा ,दीप्ति बोरा ,चंचला बिष्ट ,नीमा मिस्र ,कमला कुंजवाल ,,अमिता साह ,मीनू बुदलाकोटी ,लीला राज ,लता मेहरा ,सावित्री सनवाल , कांता,मंजू कांडपाल ,संगीता अग्रवाल ,बबली गोस्वामी बैठक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही । बैठक में तय हुआ कि सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से उत्तराखंड की संस्कृति के वाहक श्री नंदा महोत्सव 2023 को भव्यता के साथ मिल जुलकर आयोजित किया जाएगा। इसे अंतरराष्ट्रीय धरोहर यूनिसको में शामिल करने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा। प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
श्री राम सेवक सभा में 4 सितंबर को सांय 5 बजे से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण लीला का मंचन का भव्य आयोजन श्री राम सेवक सभा में किया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!