रामसेवक सेवा सभा नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव 2021का शुभारंभ
September 11, 2021
•
678 views
जनहित
उत्तराखंड: रामसेवक सेवा सभा नैनीताल द्वारा आज नंदा देवी महोत्सव 2021का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद ने सभी को बधाई दी तथा कहा कि संस्कृति को संरक्षित करने का एक बहुत ही सुंदर प्रयास है जो सराहनीय कार्यक्रम कार्यक्रम में अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जंतवाल, श्रीमती सरिता आर्य तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन को कुमाऊनी टोपी एवं मां नंदा सुनंदा की तस्वीर के साथ तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट एवम प्रो.ललित तिवारी द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा गणेश वंदना तथा नंदा चालीसा का गायन किया गया। कार्यक्रम में श्री यशपाल रावत द्वारा पर्यावरण एवम संस्कृति संरक्षण के लिए जामुन,कचनार,पीपल, बट, हरर बहेड़ा इत्यादि प्रजाति के 21पौधे उपलब्ध कराए । पूजन आचार्य पंडित भगवती प्रसाद जोशी एवम घनश्याम जोशी द्वारा कराया गया। समापन पर उत्तराखंड की संस्कृति एवम परंपरा अनुसार विजय का प्रतीक लाल झंडा एवम विश्व शांति का प्रतीक सफेद झंडा कदली वृक्ष दल को प्रदान किया गया। कदली दल निशान लेकर ज्योलिकोट के गांव सडियाताल के लिए रवाना हुए। 12 सितंबर को अपरान्ह कदली वृक्ष मां वैष्णो देवी मंदिर और सुखाताल होते हुए मां नंदा देवी परिसर में लाया जाएगा। तत्पश्चात लोक पारंपरिक कलाकार मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ करेंगे। आज के कार्यक्रम में रामसेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह, विमल साह, कमलेश ढोंडियाल, मुकेश जोशी, डॉ.सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी,ममता रावत,हरीश राणा, के. सी.उपाध्याय,मनोज साह,मनोज अधिकारी,भुवन बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!