नंदा देवी महोत्सव चरम पर ; भक्तों की भीड़ उमड़ी,कल डोला विसर्जन
September 04, 2025
•
527 views
जनहित
उत्तराखंड: नंदा देवी महोत्सव चरम पर ; कल डोला विसर्जन
नैनीताल, 4 सितम्बर
नगर का ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव, जो 28 अगस्त से आरंभ हुआ था, गुरुवार को अपने चरम पर पहुंच गया। नगरभर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा।
सुबह से ही माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दोपहर 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को विशेष रूप से तैयार टमाटर का सूप भी वितरित किया गया।
शाम को मंदिर प्रांगण में पंच आरती का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दिन के समय नंदा चालीसा का आयोजन किया गया
मेले में झूले, पकवान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खूब रौनक बिखेरी। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी ने मेले का भरपूर आनंद उठाया।
कल शुक्रवार को माँ नंदा देवी और सुनंदा देवी के डोले का भव्य नगर भ्रमण होगा। पूरे नगर भ्रमण के बाद विधि-विधान से डोले का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। नगर प्रशासन और आयोजन समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!