दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन के पहले दिन नैनीताल इकाई के पत्रकारो ने किया प्रतिभाग
August 26, 2023
•
416 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से सम्बद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एनयूजे-आई के जयपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन में नैनीताल इकाई के पत्रकार पहुंचे। एनयूजेआई जिला अध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी और नगर अध्यक्ष अफजल फौजी ने बताया कि अधिवेशन में वर्तमान की पत्रकारिता के समक्ष आ रही चुनौतियों तथा उनके समाधान पर चर्चा हुई। इस महाअधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शनिधाम पीठाधीश्वर दाती महाराज व वरिष्ठ पत्रकारो ने संबोधित किया। उ देश-भर के १२ प्रांतों से आये डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार इसमें भाग ले रहे हैं।
जयपुर के निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभागार में दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया गया। इससे पहले लगभग तीन दशक पूर्व वर्ष 1995 में तीन दिवसीय अधिवेशन में भी डेढ़ हजार से अधिक पत्रकार शामिल हुए थे। दो दिवसीय अधिवेशन में महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा, फर्स्ट इंडिया के सीईओ और एडिटर पवन अरोड़ा विशिष्ट अतिथि रहे सत्र की अध्यक्षता एनयूजेआई के अध्यक्ष रास बिहारी ने की। जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में नैनीताल से मंडल संगठन मंत्री राजू पांडे, महासचिव पंकज कुमार, वरिष्ठ उपाधाय एसएम इमाम व तेज सिंह, सचिव संतोष बोहरा व सुरेश कांडपाल, कोष्याध्यक्ष गणेश कांडपाल, प्रवीण कपिल, नीरज जोशी, कैलाश नेगी, प्रदीप कुमार, गंगा सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!