नैनीताल दो मंज़िला मकान में लगी आग
December 05, 2023
•
675 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल के कमलासन कंपाउंड क्षेत्र में स्थित दो मंजिला भवन में सोमवार शाम आग लग गई। गृह स्वामी और पड़ोसियों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन लकड़ी का मकान होने के कारण मगर लपटें विकराल हो गईं। सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने पानी पहुंचाकर आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक लोगों में अफरातफरी मची रही।
सोमवार को सुबरतो साह पत्नी संग आवास में आग सेंक रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे उन्होंने घर के भीतर चिमनी के समीप छत से धुआं उठता देखा। यह देख वह हल्की लगी आग को पानी डाल बुझाने का प्रयास करने लगे, मगर आग भड़क गई और पूरी छत को चपेट में ले लिया। आग देख पड़ोसी भी पहुंच गए और घर के भीतर से सारा सामान को बाहर निकाल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे तल्लीताल एसओ रमेश बोहरा और अन्य पुलिसकर्मी बाल्टियों से आग बुझाने में जुट गए,फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचने के बावजूद पाइप छोटा पड़ने से पानी मकान तक नहीं पहुंच सका। करीब सवा नौ बजे भीमताल से दूसरा वाहन मंगाने के बाद किसी तरह घटनास्थल तक पानी पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!