सनरूफ से स्टंट पर कार्रवाई, नैनीताल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर की चालानी कार्यवाही
July 06, 2025
•
279 views
सामान्य
उत्तराखंड: सनरूफ से स्टंट पर कार्रवाई
नैनीताल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर की चालानी कार्यवाही
नैनीताल, 6 जुलाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ज्योलीकोट के पास हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में सवार कुछ लोग तेज रफ्तार वाहन की सनरूफ व खिड़कियों से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते हुए दिखे। यह दृश्य न केवल असुरक्षित था बल्कि समाज में नकारात्मक संदेश भी फैला रहा था।
वीडियो की जांच कर नैनीताल पुलिस ने वाहन की पहचान की और चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही वाहन में सवार लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई। चालक ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।
नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है—
“यातायात नियमों का पालन करें, सनरूफ का प्रयोग केवल सुविधा के लिए है, न कि स्टंटबाजी के लिए।”
पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!