नैनीताल पुलिस लाइन परिसर मे खुली फल, सब्जी और राशन की दुकान
May 09, 2021
•
883 views
जनहित
उत्तराखंड: पुलिस लाइन में खुली फल, सब्जी, एवं राशन शॉप
संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस परिवारों के लिए अनूठी पहल की है। इस पहल से कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में 2 गज की दूरी जैसे कोविड- नियमों को आसानी के साथ पालन किया जा सकता है।
यूं तो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से आम जनमानस सहित पुलिस एवं उनके परिवार भी अछूते नहीं रहे।पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को कोरोना संक्रमण से वैकल्पिक सुरक्षा देने के लिए उत्तराखंड पुलिस वेल्फेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती अलकनंदा अशोक (डीन टेक्नोलॉजी पंतनगर विश्वविद्यालय) धर्मपत्नी श्री अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखंड की दूरदर्शिता से पुलिस लाइन नैनीताल परिसर में फल, सब्जी, राशन शॉप का शुभारंभ किया गया। जिससे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को दैनिक उपयोगी वस्तुएं (राशन, दूध फल, सब्जी इत्यादि) सामान उचित मूल्य दरों पर पुलिस लाइन के अंदर ही सुलभता से मिल पा रहे है। पुलिस परिवार के लिए की गई इस पहल को पुलिस एवं उनके परिवारों द्वारा खूब सराहा जा रहा है यह पहल वैश्विक महामारी के दौर में भीड़ पर नियंत्रण करने का भी एक बेहतर प्रयास है ।।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!