नैनीताल नगर पालिका के चेयरमैन भूख हड़ताल पर बैठे
September 22, 2020
•
836 views
पर्यटन
उत्तराखंड: Nainital: शासन से बजट ना मिलने के कारण नैनीताल नगर पालिका के चेयरमैन सचिन नेगी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं सभासदों ने ऐलान किया है कि जल्द बजट ना मिलने पर वह सभी भी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे| सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की पेंशन ग्रेजुएटी और एरियर एरियर का पालिका पर साढे नो करोढकी देनदारी हो गई|
कोरोना काल में पर्यटन गतिविधियां बंद होने के कारण पालिका की अन्य आय भी ठप हो गई है।ऐसे में कई बार पालिका प्रबंधन पत्र भेजकर और वार्ता कर शासन से बजट की मांग कर चुका है। इसी कारण पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी सरकार के दबाव में काम कर रहा है यही कारण है कि 8 दिनों से कोई अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुछ सभासद शासन से वार्ता के लिए जाने वाले हैं। मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी सभासद भी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। इस दौरान सभासद गजाला खान, पुष्कर बोरा रेखा आर्य निर्मला चंद, सुरेश, कैलाश रौतेला राजू टाक भगवत रावत आदि शामिल रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!