नैनीताल में कार्यरत युवती बलिया से लापता,फ़ेसबुक के ज़रिए हुई जानपहचान
August 30, 2022
•
539 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल नैनीताल कचहरी में कार्यरत एक महिला कर्मचारी 26 अगस्त से बलिया यू पी से लापता हो गई है उसकी गुमशुदगी बलिया के एक थाने में दर्ज कराई गई है ।
बताया गया है कि ममता पांडे उम्र 34 वर्ष नैनीताल कचहरी में सेवारत है उसकी बलिया यू पी निवासी अखिलेश के साथ फेसबुक के जरिये जान पहचान हुई और बाद में दोनों ने शादी कर ली । वह 8 सितम्बर तक अवकाश में थी किन्तु इस बीच 26 अगस्त से वह लापता हो गई । उसके पति ने ममता की गुमशुदगी वहां के स्थानीय थाने में दर्ज कराई है ममता की बहन नैनीताल में रहती है जिसे ममता के पति सूचना दी है। उसने नैनीताल में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी विगत दिवस तल्लीताल थाने में पुलिस से मिले लेकिन पुलिस ने यह मामला बलिया यू पी का होने के कारण बलिया से ही पुलिस कार्यवाही होने की बात कही।। ममता की बहन व अन्य रिश्तेदार ममता का पता लगाने के लिये पुलिस व जनता से मदद की गुहार लगा रहे हैं ममता के पिता कचहरी में सेवारत थे जिनकी मृत्यु के बाद वह मृतक आश्रित में लगी थी। उनकी मां का भी निधन हो चुका है। उनका एक भाई व दो बहनें हैं ममता की जिस युवक के साथ शादी हुई थी वह ममता के साथ कुछ समय नैनीताल ही रहा और इन दिनों बलिया गए थे। बताया गया है कि ममता मूलतः अल्मोड़ा निवासी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!