नैनीताल लंगूरों का आतंक बाइक सवारों को किया घायल
January 09, 2023
•
447 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल। हल्द्वानी मार्ग में रूसी बाईपास मोड़ पर पेड़ों से छलांग लगाकर लंगूर सड़क पर कूदे तो नैनीताल से रुद्रपुर वापस लौट रहे पर्यटक की मोटरसाइकिल के सामने आने से मोटर साइकिल सवार दंपत्ति सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से उनको हल्की-फुल्की चोटें आ गई गनीमत यह रही कि दोनों पति-पत्नी ने हेलमेट पहना हुआ था जिससे उनको सर पर कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची।
पुलिस के अनुसार शाम के वक्त रुद्रपुर निवासी पंकज कश्यप अपनी पत्नी के साथ नैनीताल से रुद्रपुर टीवीएस मोटरसाइकिल नंबर यूपी 26 एपी 0604 से लौट रहे थे। तभी रूसी बाईपास बैंड के समीप पहाड़ी क्षेत्र में पेड़ों से छलांग लगाते हुए लंगूरों का झुंड बाइक के आगे आया तो बाइक चला रहे पंकज घबरा गए और उनकी बाइक सड़क पर फिसल गई जिससे दोनों को हल्की-फुल्की चोटें आई। हल्द्वानी मार्ग पर सड़क पर शराबियों को पकड़ने के लिए तल्लीताल थाने की राउंड पर निकली गाड़ी ने घटनास्थल पर देखा कि दोनों पर्यटक सड़क पर गिरे हुए हैं उन्हें उठाया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लंगूर आने से बाइक उनकी सड़क पर फिसल गई जिससे वह सड़क पर गिर गए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!