नैनीताल लेक सिटी वेलफेयर क्लब के चुनाव 19 मार्च को
March 09, 2023
•
393 views
पर्यटन
उत्तराखंड: लेक सिटी वेलफेयर क्लब के वार्षिक चुनाव 19 मार्च को 1 बजे से गोबर्धन हॉल में सम्पन्न होंगे क्लब की अध्यक्ष रानी साह ने बताया कि चुनाव मे 17 सदस्यीय कार्यकारणी का चुनाव किया जाएगा । सदस्यों द्वारा अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष,सचिव ,उपसचिव ,कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव और मीडिया प्रभारी का भी चुनाव किया जाएगा । क्लब की सचिव दीपिका बिनवाल ने बताया कि चुनाव के लिए क्लब की पूर्व अध्यक्ष आशा पांडेय को चुनाव अधिकारी और दीपा पांडेय की सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है । दीपिका बिनवाल ने सभी सदस्यों से चुनाव मे बढ़-चढ़कर भाग लेने कि अपील की है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!