नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में दिखा गुलदार , मोबाइल में हुआ कैंद
March 26, 2024
•
601 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में आज सुबह एक घर में पहुंचे गुलदार ने कुत्ते पर हमला कर दिया लेकिन कमरे का शीशा बन्द होने के कारण कुत्ते की जान बच गई। मोबाइल से बनाए वीडियो में गुलदार नजदीक से भागता नजर आया।
नैनीताल में मल्लीताल के बारापत्थर क्षेत्र में स्थित हांडी भांडी में कुमाऊं यूनिवर्सिटी में कार्यरत संपत्ति अधिकारी कुलदीप सिंह का घर है।
कुलदीप ने एक कुत्ता पाल रखा है। उनके पड़ोसी ने भी एक कुत्ता पाला है। उनके मोहल्ले से लगे जंगल से अक्सर गुलदार निकलकर आ जाते हैं।आज सवेरे छह बजे दो गुलदार कुत्ते का शिकार करने उनके घर पहुँच गए। सी.सी.टी.वी.में गुलदार देख पड़ोस में रहने वाले रंगकर्मी मंजूर हुसैन के पुत्र साऊद हुसैन ने बाहर निकलकर वीडियो बनाया। एक गुलदार वहां से वापस निकल गया और दूसरा कुलदीप की सीडी चढ़कर कुत्ते की ताक पर बैठ गया। कुछ देर इंतजार करने के बाद गुलदार कमरे में मौजूद कुलदीप के कुत्ते पर झपट गया। बीच में शीशा होने के चलते वो शीशे से टकरा गया और कुत्ते तक नहीं पहुँच सका।
कुछ समय इंतजार करने के बाद वो वयस्क गुलदार जंगल की तरफ निकल गया। अपने घर की बालकनी से वीडियो बना रहे साऊद ने नजदीक से निकलते गुलदार का वीडियो भी बना लिया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!