नैनीताल के प्रसिद्ध छायाकार अमित साह का निधन
September 18, 2023
•
1,027 views
जनहित
उत्तराखंड: नगर के ख्याति प्राप्त, कई पुरस्कारों से सम्मानित , 43 वर्षीय युवा छायाकार एवं कलाकार अमित साह का अचानक आकस्मिक निधन हो गया है अमित की रात्रि 10 बजे के आसपास तबियत ख़राब हुई इसके बाद उन्हें परिजन बीडी पांडे जिला चिकित्सालय उपचार हेतु ले गये जहां उन्होंने सुबह 4 बजे के करीब अंतिम सांस ली
फोटोग्राफी, पत्रकारिता और अब यू ट्यूबर के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले अमित साह ने अल्प समय में ही काफ़ी नाम कमाया उनके द्वारा खींची फोटो देश के प्रमुख अखबारो के प्रथम पृष्ठ स्थान मिला था। नगर के रंगकर्मी. छायाकार और पत्रकारों ने अमित के निघन पर गहरा दुख व्यक्त किया है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!