नैनीताल के इको केव पार्क में घटा पर्यटकों का आकर्षण, मई के पिक सीजन में भी मायूसी
May 12, 2025
•
922 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल के इको केव पार्क में घटा पर्यटकों का आकर्षण, मई के पिक सीजन में भी मायूसी
Ganesh Chandra Kandpal
नैनीताल।
उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल नैनीताल में इस बार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान भी पर्यटकों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। खासतौर पर बच्चों और परिवारों के लिए प्रसिद्ध इको केव गार्डन (Eco Cave Park) में पर्यटकों की आवाजाही पहले की तुलना में काफी कम हो गई है।
मई के दूसरे रविवार को पार्क में बड़ों और बच्चों को मिलाकर केवल लगभग 700 पर्यटक पहुंचे और सोमवार को छुट्टी के बावजूद कम संख्या में पर्यटक पहुंचे जबकि सामान्यत: मई के पिक सीजन में यह संख्या हजारों में होती है। पर्यटन व्यवसायियों और स्थानीय प्रशासन का मानना है कि बीते महीनों में नैनीताल में हुई कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं, जैसे कि बच्ची से दुर्व्यवहार की घटना, उसके बाद हुए आपराधिक विवाद, और हाल ही में चर्चा में आया “ऑपरेशन सिंदूर ”, इन सभी ने पर्यटकों की धारणा को प्रभावित किया है।
इको केव पार्क, जहाँ पहले टाइगर केव, पैंथर केव, पॉर्क्यूपाइन केव, फ्लाइंग फॉक्स केव जैसी रोमांचकारी गुफाओं में बच्चे और बड़े घंटों घूमते थे, अब अपेक्षाकृत खाली नजर आ रहा है। पार्क के अंदर लगे झूले भी अब पहले जैसी चहल-पहल से वंचित हैं।
स्थानीय व्यवसायी इस स्थिति से चिंतित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए जल्द ठोस कदम उठाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयास जारी हैं, लेकिन स्थिति में सुधार अभी जरूरी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!