नैनीताल के डीएसए ग्राउंड का खेल विभाग को हस्तांतरण — पहाड़ी युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा नया मंच
April 15, 2025
•
231 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल के डीएसए ग्राउंड का खेल विभाग को हस्तांतरण — पहाड़ी युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा नया मंच
नैनीताल। उत्तराखंड सरकार द्वारा नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए ग्राउंड को खेल विभाग को सौंपे जाने के फैसले का ज़ोरदार स्वागत किया जा रहा है। भाजपा मंडल नैनीताल के निवर्तमान महामंत्री मोहित लाल साह ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या और शहरी विकास विभाग का आभार व्यक्त किया है।
मोहित लाल साह ने कहा कि डीएसए ग्राउंड के खेल विभाग को हस्तांतरित होने से क्षेत्र के स्थानीय खिलाड़ियों, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और युवा प्रतिभाओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब यह मैदान केवल एक खाली जगह नहीं रहेगा, बल्कि एक संरचित खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा जहाँ से पहाड़ी युवाओं को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि खेल विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के तहत युवाओं को प्रशिक्षण, उपकरण, प्रतियोगिताएं और प्रमाण पत्र मिलेंगे, जिससे उन्हें भविष्य में सरकारी नौकरियों और अन्य सेवाओं में भी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक स्थानीय निकाय या संस्थाओं द्वारा ऐसी सुविधाएं नहीं दी जा रही थीं, जबकि डीएसए ग्राउंड जैसी सरकारी संपत्ति का उपयोग खिलाड़ियों के हित में होना चाहिए।
“यह कदम केवल खेल का नहीं, बल्कि पहाड़ी युवाओं के भविष्य को दिशा देने का प्रयास है,” मोहित लाल साह ने कहा।उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में जहाँ संसाधन सीमित होते हैं, वहाँ इस तरह की पहल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान देगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!