देहरादून में 1362 और नैनीताल ज़िले में 719 लोग हुए संक्रमण के शिकार
January 15, 2022
•
523 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: उत्तराखंड में शनिवार को राज्य में 3848 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले। जबकि 1184 लोग रिकवर हुए। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव केस 14892 हो गए हैं। आज राज्य में दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई जबकि अब राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी रेट 12:42 फीसदी हो गई है। वहीं रिकवरी रेट घटकर 91.90 फीसदी रह गई है।देहरादून के बाद अब नैनीताल, हरिद्वार और यूएसनगर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
आज देहरादून में 1362 नए मामले नैनीताल ज़िले में 719हरिद्वार मे 641 यूएसनगर में 412 अल्मोड़ा में 128 बागेश्वर 75चमोली में 63 चम्पावत: 67 पौड़ी 168
पिथौरागढ़ 50 रुद्रप्रयाग 26टिहरी और 109 उत्तरकाशी में 28 संक्रमित मिले।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!