नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर हाईकोर्ट सख्त, गड़बड़ियों पर जताई गहरी चिंता
August 18, 2025
•
585 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर हाईकोर्ट सख्त, गड़बड़ियों पर जताई गहरी चिंता
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में हुए बवाल ने पूरे नैनीताल जनपद की राजनीति को हिला दिया है। चुनाव के दिन बलपूर्वक उठाए गए पांच सदस्यों से लेकर मतदान केंद्र के पास हथियारबंद गिरोह की मौजूदगी तक, हाईकोर्ट ने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाया है। अदालत ने इसे पुलिस की गंभीर विफलता मानते हुए विस्तृत शपथ पत्र मांगा है, वहीं जिलाधिकारी से भी मतगणना प्रक्रिया पर जवाब तलब किया गया है।
सोमवार को बलपूर्वक उठाए गए पांच सदस्य हाईकोर्ट में पेश हुए, हालांकि अदालत की ओर से उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।
इधर, जिलाधिकारी वंदना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट को बताया कि 15 अगस्त की सुबह 3 बजे नियमानुसार मतगणना कराई गई थी और परिणामों को मतगणना केंद्र के ट्रेजरी लॉकर में सुरक्षित रखा गया है। इस पर कोर्ट ने उनसे भी शपथ पत्र मांगा है।
कांग्रेस की ओर से सोमवार को नई रिट दायर कर जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल के लिए पुनर्मतदान की मांग की गई है। वहीं, अदालत ने वे सभी वीडियो देखे जिनमें पांच सदस्यों को घसीटते हुए दिखाया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर “नैनीताल को हिला डाला” शीर्षक से वायरल वीडियो पर भी कोर्ट ने गहरी चिंता जताई।
एसएसपी ने अदालत को आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। इस बीच, एहतियातन हाईकोर्ट परिसर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और परिसर व आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!