कोरोना संक्रमण में नैनीताल जिला नम्बर दो व देहरादून नम्बर एक
May 01, 2021
•
976 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोनावायरस के शनिवार को 5493 मामले आए हैं और आज ही 107 लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में 51127 एक्टिव केस हो गए हैं अब तक कुल मामलों की संख्या 186014 है पिछले 24 घंटे में राज्य के अल्मोड़ा में 163, बागेश्वर में 146 चमोली में 116 चंपावत में 128 देहरादून में 2266 हरिद्वार में 578 नैनीताल में 810 पौड़ी गढ़वाल में 330 पिथौरागढ़ में 135 रुद्रप्रयाग में 59 टिहरी गढ़वाल में 153 उधम सिंह नगर में 503 और उत्तरकाशी में 106 मामले सामने आए हैं आज सबसे ज्यादा 18 मौतें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!