६ और ७ फ़रवरी को नैनीताल ज़िले में कोविड टीकाकरण के लिए महाअभियान
February 05, 2023
•
354 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल। डॉ. भगीरथी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद मे कोविड टीकाकरण लगाये जाने के लिये महाअभियान का आयोजन 6 फरवरी व 7 फरवरी 2023 को आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रथम ,द्वितीय व बूस्टर डोज से छूटे लाभार्थी अपना टीकाकरण करवा सकते है, जिसके लिये पूरे जनपद पर सेशन साइड बनाई गयी है जहां पर जाकर टीकाकरण लगा सकते है । मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, मेडिकल कॉलेज , ऊंचापूल हल्द्वानी, पीएनजीपीजी कॉलेज रामनगर, डीएसए मैदान नैनीताल, पीएचसी लालकुआ ,पीएचसी बैलपड़ाव, पीएचसी मोटाहल्दू, पीएचसी चोरगलिया, पीएचसी पदमपुरी, पीएचसी खेड़ा, सीएचसी कोटाबाग, सीएचसी बेतालघाट, सीएचसी गरमपानी, सीएचसी मालधनचोड, पीएचसी पांडे निवाड़, पीएचसी कानिया डॉ अजय शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि टीकारण हेतु सभी सेशन साइड पर टिके को डोज उपलब्ध करा दी गई है व टीकारण के लिये सभी तैयारी कर ली गई है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!