नैनीताल के चार्टनलॉज निवासी एच एस गिनवाल एफ़ आर आई जबलपुर के निदेशक बने
August 24, 2023
•
895 views
मौसम
उत्तराखंड: नैनीताल निवासी डॉक्टर हरीश सिंह गिनवाल को सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट एफ आर आई देहरादून ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट आई सी एफ आर ई जबलपुर का निदेशक बनाया गया है ।डॉक्टर हरीश मल्लीताल में चार्टन लॉज तथा मुक्तेश्वर के गहना गांव के मूल निवासी है तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी डीएसबी से एम एस सी तथा पी एच डी फॉरेस्ट्री करने के बाद वो आज इस मुकाम मै पहुंचे है । डॉक्टर हरीश हैंपशायर यूनिवर्सिटी यू एस ए के पोस्ट डॉक्टोरल फैलो रहे । 1991ए आईसीएफआरई से करियर के शुरुआत कर फॉरेस्ट रिसर्च तथा जंगल शिक्षा पर कार्य किया ,। 11 वर्षो तक वो जेनेटिक इंप्रूवमेंट ऑफ एग्रोफोरेस्ट के फाइल पर कार्यरत रहे । उनका कार्य विशेष पॉपुलेशन एवं संरक्षण डी एन ए टूल्स एवं प्रौद्योगिकी है ।डॉक्टर हरीश के 140से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हुए है तथा 15विद्यार्थी उनके निर्देशन में पी एच डी कर चुके है ।एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉक्टर बी एस कालाकोटी , संयोजक प्रो संजय पंत ,महासचिव प्रो ललित तिवारी , सहित कूटा महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर नीलू लोधियाल ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्ष जोशी ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!