नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला का चयन भारतीय नौसेना में
May 28, 2021
•
1,702 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला का चयन भारतीय नौसेना में
शुक्रवार को घोषित हुए परिणाम में नैनिका रौतेला का चयन सब लेफ्टिनेंट पद पर होने पर शहरवासियों को गौरवान्वित किया है। नैनिका रौतेला की कक्षा 6 तक की पढ़ाई मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से व इंटर तक की शिक्षा सेंट मेरी से हुई । उसके बाद उन्होंने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और वर्तमान में बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंचर गुड़गांव में गूगल के लिये बतौर इंजीनियर सेवा दे रही हैं । मेधावी छात्रा रही नैनिका रौतेला के पिता रामसिंह रौतेला नैनीताल जिला अदालत व उत्तराखंड हाईकोर्ट में वकालत करते हैं । जबकि उनकी माताजी डॉ0 बसन्ती रौतेला मोहनलाल साह इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं । उनके छोटे भाई हर्ष रौतेला सेंट जोजेफ कॉलेज नैनीताल से इंटर करने के बाद लॉ कॉलेज देहरादून से बी बी ए,एल एल बी कर रहे हैं ।
अपनी पुत्री की इस उपलब्धि से गदगद अधिवक्ता रामसिंह रौतेला ने कहा कि नैनिका ने उनका 28-30 साल पुराना सपना पूरा किया है । दरअसल वे स्वयं भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते थे और उन्होंने सेना के अलावा कभी सरकारी नौकरी के लिये आवेदन नहीं किया । किन्तु उनका चयन भारतीय सेना में नहीं हो सका । लेकिन आज उनकी पुत्री ने उनका यह सपना पूरा किया है ।
नैनिका रौतेला ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों के मार्गदर्शन व अनुशासन को दिया है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!