लेखपाल की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर नैनीताल कांग्रेस के अध्यक्ष ने जताया रोष
January 13, 2023
•
291 views
सामान्य
उत्तराखंड: नगर कांग्रेस कमेटी , नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने पटवारी/ लेखपाल की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर, इस भर्ती का रद्द होना राज्य व युवाओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया,प्रेस को लिखित नोट में नगर अध्यक्ष अनुपम, कबड्वाल ने कहा कि डबल-इंजन की सरकार व धाकड़ गुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य की भर्ती परीक्षाओं पर मंडराता भ्रष्टाचार का साया उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को भी ले डूबा है व संजीव चतुर्वेदी के रूप में एक नया टाकम सिंह " पैदा हो गया है। पूर्व में उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग (URSSSC) के कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग को मिली प्रथम जिम्मेदारी में वह फेल हो गया है
जिससे इस परीक्षा में शामिल राज्य के लगभग सवा लाख युवाओ को गहरा धक्का लगा है, साथ हि सरकार व आयोग के कवित भ्रष्टाचारपूर्ण रवैये से होपरीक्षार्थियों का रोनों बर्बाद हो गया
अनुपम कबड्वाल ने माननीय हाईकोर्ट से इस भर्ती परीक्षा में फैले भ्रष्टाचार का संज्ञान लेकर इसकी जाँच व भविष्य में होने वाली परिक्षायें अपनी निगरानी में कराने का अनुरोध किया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!