राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल होने पर नैनीताल कॉंग्रेस कमेटी ने लोकतंत्र की जीत बताया
August 07, 2023
•
222 views
धर्म
उत्तराखंड: प्आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता बहाल होने व राहुल गांधी जी के संसद पहुंचने पर नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए हर्ष व्यक्त किया
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कोर्ट के इस निर्णय को कानून और संविधान की जीत बताया। अनुपम कबड्वाल ने कहा कि जिस तरह से "सरनेम" मामले में निचली अदालत के निर्णय के बाद 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी जी की संसद- सदस्यता व आवास छीन लिया गया था। लेकिन जो तत्परता राहुल गांधी जी के मामले में दिखाई गई, वही तत्परता मारपीट व बलवे के मामले में 2 दिन बीत जाने के बाद भी, 2 साल की सजा प्राप्त किए इटावा(यू.पी) से भाजपा के सांसद रामशंकर कठेरिया के मामले में क्यों नहीं दिखाई गई। नगर कांग्रेस कमेटी स्पीकर व सरकार से मांग करती है की वह भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया के मामले में भी राहुल गांधी जी के मामले की तरह तत्परता दिखाये।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!