नैनीताल नगर के तल्लीताल क्षेत्र से दिन दहाड़े स्कूटी चोरी , पुलिस ने पकड़ा
May 24, 2024
•
402 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र से दिन दहाड़े स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद स्कूटी समेत पर्यटक को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता लगा कि गलती से पर्यटक गलत स्कूटी ले गया।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल प्राथमिक पाठशाला पार्किंग के समीप गली में तल्लीताल बूचडख़ाना निवासी हाजी शमशाद हुसैन ने गुरुवार को दिन में एक बजे अपनी स्कूटी खड़ी की, वह कुछ देर बाद वापस आए तो उनको उस जगह अपनी स्कूटी नहीं मिली। स्कूटी न मिलने पर उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की साथ ही तल्लीताल थाना पुलिस को भी सूचित किया।
सूचना के बाद पहुंची तल्लीताल पुलिस की ओर से मामले में छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चैक किए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कुछ ही देर में चीता मोबाइल शिवराज राणा ने स्कूटी ले जाने वाले पर्यटक को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पर्यटक मुरादाबाद से घूमने आया था उसने नैनीताल में स्कूटी किराए में ली थी, जब स्कूटी किराए में देने वाले युवक को बुलाया गया तो उसने बताया कि पर्यटक को दूसरी स्कूटी बतायी गई थी लेकिन गलती से दूसरी स्कूटी में चाबी लग जाने के चलते गलती से गलत स्कूटी पर्यटक ले गया। मामले में तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि पर्यटक व स्कूटी स्वामी की गलती के चलते पुलिस व बुजुर्ग को फजीहत उठानी पड़ी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!