कोरोना विस्फोट 6251 मामले, 85 लोगों की मौत, नैनीताल शहर 67 संक्रमित
April 29, 2021
•
756 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज कोरोना के 6251 नये मामले आए हैं जबकि आज 85 लोगों की मौत हो गई
इस तरह आज कुल 85 लोगों के मरने के बाद राज्य में यह आंकड़ा 2502 हो गया है अभी 48318 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 198 बागेश्वर में 107 चमोली में 125 चंपावत में 157 देहरादून में 2207 हरिद्वार में 1163 नैनीताल में 673 पौड़ी गढ़वाल में 253 पिथौरागढ़ में 33 रुद्रप्रयाग में 150 टिहरी गढ़वाल में 163 उधम सिंह नगर में 827 तथा उत्तरकाशी में 195 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। कुल संख्या 174867 हो गई है। नैनीताल शहर में आज 67 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!