नैनीताल बैंक का व्यवसाय १३ हज़ार करोड़ के पार, बैंक जल्द शुरू करेगा नैनी डीजी ऐप
May 05, 2024
•
615 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल बैंक प्रधान कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैंक के प्रबंध निदेशक श्री निखिल मोहन जी ने बताया की बैंक ने मार्च 2024 वार्षिक की समाप्ति के उपरान्त 107.82 करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट अर्जित किया, साथ ही साथ बैंक का कुल व्यवसाय रु 12305.42 से बढ़कर रु 13086.87 करोड़ हो गया है जो अब तक का सर्वोच्च व्यवसाय है। बैंक ने विगत दो वर्षों में 1500 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर विभिन्न मानकों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस वर्ष बैंक द्वारा अपने डिमांड डिपाजिट में 13.80% 6 की वार्षिक वृद्धि, सेविंग डिपाजिट में 9.85% एवं कुल डिपाजिट में 7.63% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गयी है, बैंक के सकल एडवांस में, 10.41% की वार्षिक वृद्धि दर्ज L की गयी है तथा बैंक का नेट एन पि ऐ 1% से कम है जो की बैंकिंग क्षेत्र के मानकों में उच्च स्तरीय माना जाता है, और कासा डिपाजिट 41.75% है। बैंक का नेट प्रॉफिट 31.3.2024 में 47.10 करोड़ हो गया है ।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री निखिल मोहन द्वारा बैंक के नए उतपादो के बारे में जानकरी देते हुए बता गया की बैंक, वित्तीय समावेश के संरूपण के लिए मोबाइल बैंकिंग वैन द्वारा अपनी सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुंचा रहा है, बैंक अपने ग्राहकों को पीओएस/यूपीआई और क्यूआर कोड की सेवाएँ भी दे रहा है, बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन "नैनी डीजी" भी शीघ्र ही चालू की जाएगी जिससे सभी ग्राहकों को बैंकिंग की आधुनिक सुविधा लाभ मिल सकेगा, साथ ही साथ बैंक द्वारा 15 मिनट मे होम लोन की स्वीकृति की भी नई स्कीम लांच की है जिसमे ग्राहकों को 15 मिनट मे होम लोन की स्वीकृति दी जा रही है। बैंक अति शीघ्र डिजिटल बैंक यूनिट भी अपनी शाखाओं में स्थापित करने जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रो की उन्नति एव रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूह को वित्तपोषित करने हेतु नयी योजना लाये हैं जो ग्रामीण क्षेत्रो में सुनिश्चित रोजगार के अवसर पैदा करेगी।
इस अवसर पर बैंक के चीफ ऑपरेटिंग अफसर डॉ दीपक पंत, वाईस ,संजय गुप्ता एसोसियेटवाईस प्रेजिडेंट,प्रेजिडेंट राहुल प्रधान एवं बैंक के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!