मंगोली के पास नैनीताल का युवक १६ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ़्तार
March 31, 2024
•
604 views
जनहित
उत्तराखंड: आगामी लोक सभा चुनाव के चलते प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर रूटीन चैकिंग अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता तथा कांस्टेबल मनोज जोशी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान में जुटे हुए थे। इस दौरान कालाढूंगी की ओर से स्कूटी पर सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस के समीप पहुंचने पर युवक सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच उसने जेब से एक पुडिया निकाल कर फेंकने का भी प्रयास किया मगर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुडिया में स्मैक बरामद हुई। जिसे तत्काल गिरफ्तार कर कोतवाली मल्लीताल लाया गया। मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि स्नो व्यू निवासी अभिषेक टांक के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!