**नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा नशा मुक्त एवं कूड़ा मुक्त नैनीताल मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन
September 22, 2024
•
284 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनी महिला जागृति संस्था द्वारा आज दिनांक 22 सितंबर को डीएसए नैनीताल में नशा मुक्त एवं कूड़ा मुक्त नैनीताल मैराथन दौड़ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत संकल्प नए उत्तराखंड का साप्ताहिक समापन भी था। इस मैराथन में 350 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जिसका संचालन गैलेस्की स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया और द ढाबा रेस्टुरेंट मॉल रोड द्वारा प्रायोजित किया गया।
आयोजक सचिव हरीश सिंह राणा ने बताया कि इस आयोजन में तीन श्रेणियों में प्रतियोगिता हुई।
महिला श्रेणी में:
- प्रथम स्थान: बीना बसेड़ा (डीएसबी)
- द्वितीय स्थान: मीनाक्षी फर्तियाल (बीएसएसवी)
- तृतीय स्थान: बबीता बिष्ट (डीएसबी)
जूनियर बालक वर्ग में:
- प्रथम स्थान: राघवेंद्र बिष्ट
- द्वितीय स्थान: कृष्णा बिष्ट
- तृतीय स्थान: गोकुल बगड़वाल (सभी बीएसएसबी सैनिक के छात्र)
सीनियर पुरुष वर्ग में:
- प्रथम स्थान: अमन बिष्ट
- द्वितीय स्थान: नितिन कुमार
- तृतीय स्थान: आशीष ज्याला
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष मंजू रौतेला सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति और गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!