श्रद्धालु ध्यान दें, 7 सितम्बर को नहीं होंगे नैना देवी मंदिर में दर्शन
September 06, 2025
•
431 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैना देवी मंदिर रहेगा बंद, चंद्रग्रहण के कारण जारी हुई सूचना
नैनीताल। श्री माँ नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, नैनीताल की ओर से श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया है कि आगामी 7 सितम्बर 2025 (रविवार) को लगने वाले चंद्रग्रहण के कारण मंदिर के कपाट निर्धारित समय से पहले बंद कर दिए जाएंगे।
किन्तु चंद्रग्रहण के उपलक्ष्य में मंदिर के कपाट रविवार दोपहर 12:45 बजे से बंद कर दिए जाएंगे और सोमवार प्रातःकाल तक बंद रहेंगे।
ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस अवधि में मंदिर दर्शन हेतु न आएं और धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए घर पर ही श्रद्धा-भाव से माता नैना देवी की आराधना करें।
इस कारण रविवार को मंदिर में शाम की आरती एवं सामान्य दर्शन व्यवस्था बाधित रहेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!