नैनीताल में मासूम के साथ दरिंदगी पर फूटा जनआक्रोश, मुस्लिम समाज ने की आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग
May 05, 2025
•
751 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में मासूम के साथ दरिंदगी पर फूटा जनआक्रोश, मुस्लिम समाज ने की आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग
नैनीताल। बीते दिन नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की जघन्य घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से पूरे नैनीताल में आक्रोश का माहौल है, वहीं पीड़िता का परिवार गहरे सदमे में है।
इस अमानवीय कृत्य की मुस्लिम समाज ने भी कड़ी निंदा की है। समाज के लोगों ने स्पष्ट किया है कि आरोपी चाहे किसी भी धर्म या समुदाय से हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। अंजुमन इस्लामिया के सदर सोएब अहमद ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और मुस्लिम समाज उससे कोई संबंध नहीं रखता। उन्होंने बताया कि आरोपी को समुदाय से निष्कासित कर दिया गया है और उसे मस्जिद में भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सोएब अहमद ने यह भी घोषणा की कि अंजुमन इस्लामिया पीड़िता के इलाज और आगे की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करेगी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जाए ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए। उन्होंने कहा कि नैनीताल एक शांत पर्यटक स्थल है और यहां की शांति को कोई भंग नहीं कर सकता।
समुदाय की ओर से यह भी मांग की गई है कि बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाए और झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान जमाल अहमद, साजिद, हारून खान पम्मी, रईश अहमद, गुलजार, शोहेल अहमद, गुड्डू, शाहनवाज, मोहम्मद फैसल, शोहल सिद्दीकी, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद यूनुस, नईम अहमद, काशिम जाफरी, नसीम गुलजार, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद फैजल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
समाज की यह एकजुटता और न्याय के लिए की गई आवाज इस बात का प्रमाण है कि अपराधी के लिए किसी भी समुदाय में कोई जगह नहीं है और समाज अब ऐसे अपराधों के खिलाफ खुलकर खड़ा हो रहा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!