गाड़ी का शीशा तोड़कर म्यूज़िक सिस्टम चोरी, युवक गिरफ़्तार
August 06, 2022
•
464 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल। नगर में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते पुलिस भी अब चौकन्नी हो गई है। वही इस बीच चीता मोबाइल के हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने कैलाखान में हुई चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
नगर के समीपवर्ती क्षेत्र कैलाखान पर बीते शुक्रवार को एक युवक द्वारा रोड पर पार्क टाटा सफारी गाड़ी का शीशा तोड़ कर उसमें से 25 हज़ार का म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया जिसके बाद पीड़ित ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते हुए अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
जिसपर वही शनिवार को तल्लीताल पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले भूमियाधार निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र कैलाश चंद्रा को भूमियाधार क्षेत्र से चोरी किए गए म्यूजिक सिस्टम के साथ गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद युवक को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी ने बताया कि उनके द्वारा टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले युवक को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं युवक का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार युवक पूर्व में सहारनपुर में रहता था और डीजे का काम करता था।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!