नगर पालिका सभासदों और सी॰डी॰ओ॰ अल्मोडा के बीच झड़प
August 14, 2022
•
413 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल। नगर के मल्लीताल पंत पार्क में गाड़ी पार्क करने को लेकर अल्मोड़ा सीडीओ अंशुल सिंह व नगर पालिका सभासदों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी।जानकारी के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा सीडीओ अंशुल सिंह निजी कार्य से नैनीताल पहुँचे हुए थे और नगर के मल्लीताल पंत पार्क में गाड़ी पार्क करने को लेकर नगर पालिका सभासदों के साथ उनकी तीखी झड़प हो गयी। जिसके बाद सभासद,स्थानीय दुकानदार और भाजपा कार्यकर्ता पंत पार्क के गेट पर ही धरने में बैठ गए।और सीडीओ का वाहन बाहर नही निकले दिया, मामला बढ़ते देख आखिर में सीडीओ ने सभासदों से अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हो पाया।
सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि उन्होंने सीडीओ से नगर पालिका गेट के आगे से गाड़ी थोड़ा किनारे लगाने को कहा जिसपर सीडीओ भड़क गए और उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी,उंन्होने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सभासदों को जेल में डालने की धमकी दे डाली।
इस दौरान सभासद मनोज जगाती, गजाला कमाल, कैलाश रौतेला,राजू टांक भगवत रावत, सागर आर्य, आनंद बिष्ट,शुभम कुमार,दया किशन,भूपेंद्र बिष्ट,मोहित साह,आशु उपाध्याय,अरुण कुमार,रोहित भाटिया आदि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!