स्थानीय लोगों पर नहीं पड़ेगा असर: पार्किंग शुल्क में वृद्धि पर पालिकाध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल ने दी
April 10, 2025
•
483 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल।
नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा पार्किंग व लेक ब्रिज चुंगी शुल्क में की गई बढ़ोतरी को लेकर उठ रहे सवालों पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ शुल्क केवल बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए लागू किया गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
स्थानीय लोगों के लिए विशेष पार्किंग सुविधा
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बीडी पांडे जिला अस्पताल के समीप प्रति घंटे 25 रुपये की दर से पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं स्थानीय प्राइवेट बाइक और स्कूटी चालकों के लिए मल्लीताल मस्जिद के पीछे, मेट्रोपोल होटल के नीचे और तल्लीताल धर्मशाला के सामने निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
टैक्सी व बाइक चालकों के लिए पास योजना
नगर पालिका ने टैक्सी व निजी बाइक चालकों के लिए 1300 रुपये में पास बनवाने की सुविधा दी है, जिससे वे निर्धारित स्थानों में आसानी से पार्किंग कर सकें।
लेक ब्रिज शुल्क पर स्थिति स्पष्ट
डॉ. खेतवाल ने कहा कि लेक ब्रिज शुल्क को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह निराधार है। फिलहाल 300 रुपये का जो शुल्क प्रस्तावित है, वह अभी लागू नहीं हुआ है। इसके लिए पहले बायलॉज संशोधित किए जाएंगे, फिर गजट नोटिफिकेशन के बाद इसे लागू किया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों के लिए यह शुल्क 800 रुपये पास के रूप में तय किया गया है। नैनीताल शहर के बाहर यूके-04 नंबर के वाहन स्वामी अगर आईडी प्रूफ के साथ नैनीताल निवासी होने का प्रमाण देते हैं, तो उन्हें भी यही सुविधा दी जाएगी। अन्यथा उन्हें 200 रुपये प्रति ट्रांजिट या 5000 रुपये सालाना पास बनवाना होगा।
सरकारी कर्मचारियों को भी राहत
यदि कोई व्यक्ति सरकारी सेवा में है और नैनीताल में तैनात है, तो विभागाध्यक्ष से प्रमाण पत्र लेकर पास प्राप्त कर सकता है।
खाद्य सामग्री पर नहीं पड़ेगा असर
डॉ. खेतवाल ने स्पष्ट किया कि सब्जी, फल, राशन, दूध आदि आवश्यक सेवाओं के वाहनों से पूर्ववत ही शुल्क लिया जाएगा। इसलिए इस शुल्क की आड़ में खाद्य सामग्री महंगी होने का बहाना नहीं बनाया जाए।
मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण शुरू
पालिकाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मल्लीताल अशोक पार्किंग में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इस परियोजना के तहत ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर पार्किंग की सुविधा होगी।
प्रशासन से अपील
पालिकाध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि जब शहर में पर्याप्त पार्किंग उपलब्ध हो, तो पर्यटक वाहनों को नैनीताल में प्रवेश करने दिया जाए। इससे पर्यटन व्यवसाय को लाभ मिलेगा।
पत्रकार वार्ता में सभासद मनोज जोशी, मनोज साह जगाती, गजाला कमाल, भगवत रावत, लता दफौटी और जितेंद्र पांडे भी मौजूद रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!