हरीश रावत रामनगर से और पूर्व सांसद डा.महेंद्र पाल कालाढुंगी से ठोकेंगे ताल
January 24, 2022
•
597 views
धर्म
उत्तराखंड: कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 11 नाम शामिल है। टिहरी और नरेंद्रनगर समेत 6 सीटों पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। इससे पूर्व पार्टी हाईकमान 59 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन कर चुकी है
हरीश रावत रामनगर सीट से ताल ठोकेंगे ।रामनगर से दावेदारी कर रहे रणजीत रावत को पार्टी कहां से मैदान में उतारती है और उनका क्या रुख रहता है। वह पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
सीट और घोषित प्रत्याशी का नाम
डोईवाला- मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा वीरेंद्र जाती
खानपुर सुभाष चौधरी
लक्सर अंतरिक्ष सैनी
रामनगर- हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन अनुकृति गुसाईं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!