माँ मनसा देवी मंदिर में सांसद अजय भट्ट ने लिया आशीर्वाद, श्रद्धालुओं के लिए सड़क चौड़ीकरण का आश्वासन
October 09, 2024
•
616 views
जनहित
उत्तराखंड: नवरात्रि सप्तमी पर माँ मनसा देवी मंदिर में पंच आरती, सांसद अजय भट्ट ने लिया आशीर्वाद, श्रद्धालुओं के लिए सड़क चौड़ीकरण का दिया आश्वासन
नैनीताल – नवरात्रि के सातवें दिन माँ मनसा देवी मंदिर में भव्य पंच आरती का आयोजन हुआ, जिसमें खुरपाताल और आसपास के गाँवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने भी मंदिर में पहुँचकर माँ का आशीर्वाद लिया और पंच आरती व भंडारे में हिस्सा लिया। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ की पूजा की और सामूहिक रूप से आरती में शामिल हुए।
माँ मनसा देवी की कृपा के साथ, सांसद अजय भट्ट ने मंदिर सेवा परिवार और समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा किए गए भव्य आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि माँ मनसा देवी के आशीर्वाद से इस पवित्र आयोजन में जोश और उत्साह से भाग लिया जा रहा है। इसके साथ ही, मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने सड़क मार्ग का चौड़ीकरण करने का आश्वासन भी दिया, जिससे भक्तों को मंदिर तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो।
इस आयोजन में सांसद के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता तुलसी कंठायात,गोपाल रावत और भी उपस्थित थे, जिन्होंने आयोजन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। मंदिर सेवा परिवार और उपस्थित श्रद्धालुओं ने सांसद अजय भट्ट के सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान नवरात्रि सप्तमी के पावन अवसर पर ॐ ऐं सर्वाप्रशमनं मंत्र और माँ के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रद्धालुओं ने पंच आरती में शामिल होकर माँ मनसा देवी से सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!