ब्लू डायमंड क्लब टूर्नामेंट : न्यू चैलेंजर और माउंटेन वॉरियर्स सेमीफाइनल में पहुंचे
April 03, 2025
•
207 views
जनहित
उत्तराखंड: Blue Diamond Club Tournament 2025: न्यू चैलेंजर और माउंटेन वॉरियर्स सेमीफाइनल में पहुंचे
नैनीताल, 03 अप्रैल – Blue Diamond क्लब टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज पूरे जोश और रोमांच के साथ खेले गए। शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यू चैलेंजर नैनीताल और माउंटेन वॉरियर्स नैनीताल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
न्यू चैलेंजर नैनीताल बनाम आरबीएस नैनीताल
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यू चैलेंजर नैनीताल ने आरबीएस नैनीताल को 49 रनों से हराया। न्यू चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/6 (20 ओवर) का स्कोर बनाया। जनक बिष्ट ने 35 गेंदों में 39 रन बनाकर अहम योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीएस नैनीताल की टीम 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यू चैलेंजर की ओर से देवाशीष अधिकारी ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम को आसान जीत दिलाई।
माउंटेन वॉरियर्स नैनीताल बनाम ब्लू डायमंड क्लब नैनीताल
दूसरे क्वार्टर फाइनल में माउंटेन वॉरियर्स नैनीताल ने 24 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए माउंटेन वॉरियर्स ने 156/6 (20 ओवर) का स्कोर बनाया, जिसमें विशाल कोहली ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन की शानदार पारी खेली।
ब्लू डायमंड क्लब नैनीताल की टीम 132/8 (20 ओवर) ही बना सकी। रवि ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया।
सेमीफाइनल मुकाबले इस प्रकार होंगे:
• प्रथम सेमीफाइनल: सिग्नेचर वि विहान क्लब नैनीताल बनाम टी एम एच एन वाई एस
• द्वितीय सेमीफाइनल: न्यू चैलेंजर नैनीताल बनाम माउंटेन वॉरियर्स नैनीताल
क्रिकेट प्रेमियों को अब सेमीफाइनल में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!