पुलिस की तत्परता से लाखों के आभूषण और धनराशि से भरा बैग सही सलामत महिला को सौंपा गया
November 03, 2024
•
311 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल पुलिस की तत्परता से लाखों के आभूषण और धनराशि से भरा बैग सही सलामत महिला को सौंपा गया
हल्द्वानी। नैनीताल जिला पुलिस ने एक महिला के लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और धनराशि से भरे बैग को खोजकर उसे वापस सौंप दिया। इस कार्य में यातायात पुलिस कांस्टेबल आकाश कुमार की अहम भूमिका रही। महिला ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस के अनुसार, महिला हेमा देवी अपने पति श्याम सिंह रावत के साथ भैया दूज के अवसर पर हल्द्वानी के प रोडवेज चौहराहा में थीं, जब उनका नीले रंग का ट्रॉली बैग, जिसमें करीब 4 से 5 लाख रुपये के आभूषण और अन्य महत्वपूर्ण सामान था, गुम हो गया। कांस्टेबल आकाश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी, और सीसीटीवी की मदद से बैग का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू की।
जांच में पाया गया कि एक महिला उस बैग को लेकर रोडवेज से सिंधी चौक की ओर जा रही थी। कांस्टेबल आकाश कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उक्त महिला की पहचान कर, गांधी नगर, हल्द्वानी में उसे रोका और बैग बरामद किया।
बैग सुरक्षित वापस मिलने पर महिला और उनके पति ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!