ग़रीब रथ के समय में बदलाव,मंगल की जगह सोमवार को चलेगी
February 16, 2023
•
355 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी। काठगोदाम स्टेशन से कानपुर सेंट्रल को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12210) का समय और रूट बदल दिया गया है। यह ट्रेन हर हफ्ते सोमवार को काठगोदाम से रवाना होती है। जबकि मंगलवार को कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम के लिए वापसी करती है। 5 जून से यह ट्रेन नए रूट व संशोधित समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में गरीब रथ एक्सप्रेस शाम 7:10 मिनट पर काठगोदाम से चल कर किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा जंक्शन, इज्जतनगर एवं बरेली सिटी के रास्ते चलती है
लेकिन अब नई समय सारणी के तहत यह गाड़ी 5 जून दिन सोमवार को काठगोदाम से शाम 6:15 बजे और हल्द्वानी से 6:33 बजे, लालकुआं से 7:08 बजे, रुद्रपुर सिटी से 7:42 बजे, बिलासपुर रोड से 7:57 बजे, रामपुर से 9:20 बजे, बरेली जंक्शन से 10:58 बजे, शाहजहांपुर से रात 12:07 बजे एवं लखनऊ जंक्शन से सुबह 3:05 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल सुबह 4:35 बजे पहुंचेगी। अगले दिन यानि 6 जून दिन मंगलवार को यह परिवर्तित रूट व संशोधित समय-सारणी के तहत कानपुर सेंट्रल से सुबह 6:10 बजे चलेगी। जिसके बाद लखनऊ जंक्शन से 8:05 बजे, शाहजहांपुर से 10:27 बजे, बरेली जंक्शन से 11:35 बजे, रामपुर से दोपहर 1:10 बजे, बिलासपुर रोड से 1:34 बजे, रुद्रपुर सिटी से 1:52 बजे, लालकुआं से 2:40 बजे एवं हल्द्वानी से शाम 3:20 बजे प्रस्थान कर काठगोदाम शाम 3:40 बजे पहुंचेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!