आईपीएल बहुत बडा प्लेटफ़ार्म है युवाओं के लिए:मोहसिन खान
August 07, 2022
•
420 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल। आईपीएल में लखनऊ जायन्टस के क्रिकेट खिलाड़ी मोहसिन खान इन दिनों नैनीताल पहुचे है। उन्होंने आज नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता की। मोहसिन खान घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। मोहसिन खान का जन्म 15 जुलाई 1998 को संभल, उत्तर प्रदेश में हुआ था। मोहसिन खान केजीके मुरादाबाद कॉलेज के पढ़े हुए है।
मोहसीन के पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है । मोहसिन 2 भाई है
पत्रकार वार्ता के दौरान 24 वर्षीय मोहसिन खान ने कहा कि आईपीएल युवाओं लिए एक बड़ा फ्लेटफार्म है । बताया कि आईपीएल में उन्होंने लखनऊ की टीम से अब तक 9 मैच खेल चुके है और १५ विकेट भी हासिल किये हैं
उन्होंने बताया कि बीते 3 साल पहले वह नैनीताल में डीएसए मैदान मे भी मुरादाबाद की टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके है। वही वह उत्तर प्रदेश में रणजी भी खेल चुके है ।वह 2018 से क्रिकेट खेल रहें है। मोहसिन खान ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने छोटे भाई को दिया। क्रिकेटर मोहसिन खान ने अब तक कई ट्रॉफियां अपने नाम की है। क्रिकेटर मोहसिन खान का क्रिकेट करियर की शुरुआत तब हुई जब वह 10 जनवरी 2018 को उन्होंने 2017-18 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी उत्तर प्रदेश के लिए अपना T20 डेब्यू किया था। जहाँ उन्होंने 1 विकेट भी लिया था।
इसके बाद 7 फ़रवरी वर्ष 2018 को मोहसिन खान ने 2017-18 विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। वर्ष जनवरी 2020 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदापर्ण किया था। आईपीएल में उन्होंने साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।मोहसिन खान ने बताया कि उन्हें नैनीताल बहुत पसंद है। बताया कि उन्हें यहां की आबो-हवा व प्राकृतिक सुंदरता काफी लुभाती है। उन्हें जब भी समय मिलाता है तो वह एक बार नैनीताल जरूर आते है।मोहसिन खान के साथ उनके बचपन के दोस्त शाहिद व नावेद सरताज सिद्दकी भी मौजूद रहें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!