मोदी सरकार हिटलरसाही में उतरी: अनुपम कबडवाल
April 01, 2023
•
304 views
धर्म
उत्तराखंड: आज नगर काँग्रेस-कार्यालय में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि केन्द्र मोदी सरकार पूरी तरह हिटलरसाही में उतर चुकी है तथा राहुल गांधी के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अपना रही है ।नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा राहुल गाँधी व कांग्रेस पार्टी द्वारा निम्नलिखित प्रश्न पूछना क्या लोकतन व संविधान के विरुद्ध है 1 जनता कि गाढ़ी कमाई का SBI, PF, LIC आदि में जमा रुपया अड़ानी की कंपनियों में क्यों लगाया 2) अड़ानी की शेल कंपनियों में ₹20,000 हजार करोड़ कहां से आया ?
3 अड़ानी मामले में IPC की मांग
(4) दिन-प्रतिदिन महंगाई, बेरोजगारी, गैत-बिजली-पानी- दवाइयों आदि के दामों में वृद्धि क्यों बढ़ रही है उपरोक्त बातों से बचने के लिए ही राहुल गाँधी जी की संसद सदस्यता जल्दबाजी में निरस्त कर दी गई
नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि नगर के प्रत्येक कॉंग्रेसन का घर राहुल गाँधी का घर है तथा नगर का प्रत्येक कांग्रेसी लोकतंत्र व संविधान की रक्षा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि के लिए लगातार संघर्षरत रहेगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!