नाबालिग का शौचालय में कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
July 24, 2022
•
513 views
जनहित
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के शौचालय में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दे दिया, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद नवजात और नाबालिग की मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और नाबालिग की मां की लापरवाही भी सामने आई है। जहां चिकित्सकों को नाबालिग के प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने की जानकारी नहीं लगी, वहीं नाबालिग की मां ने बदनामी की डर से सारी बाते चिकित्सकों से छुपाए रखी। हालांकि मामले में चिकित्सालय प्रबंधन ने अब जांच बैठा दी है। आपको बता दें कि शुक्रवार दोपहर को एक 18 वर्षीय नाबालिग को उसकी मां उपचार कराने को कर जिला चिकित्सालय पहुंची, लेकिन नाबालिग की मां ने चिकित्सकों को यह नहीं बताया कि वह प्रसव पीड़ा से ग्रसित है। चिकित्सक भी नाबालिग का सामान्य उपचार करते रहे। बताया जा रहा है कि देर रात को नाबालिग की मां ने जिला चिकित्सालय में अपनी बेटी का शौचालय में प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा क़ी मौत हो गयी बताया जा रहा है कि नाबालिक जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव की ही थी । नाबालिग की मौत प्रसव के बाद अत्यधिक रक्त बहने से हुई है। यदि नाबालिग की मां चिकित्सकों को सारी सच्चाई बता देती तो शायद नाबालिग की जान बच सकती थी। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजीव सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के समय एक नाबालिग लकड़ी को लेकर उसकी मां जिला चिकित्सालय पहुंची थी। जांच करने पर पता चला कि उसमें हिमोग्लोबिन की कमी है। चिकित्सक उसे आगे के लिये रेफर कर रहे थे, लेकिन नाबालिग की मां ने मना कर दिया और लिखित रूप में यह कहकर दिया कि उसका उपचार यहीं किया जाए। रात के समय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और प्रसव के बाद उपचार न मिलने के कारण नाबालिग की भी मौत हो गई। पूरी घटना नाबालिग के परिजनों की गलती सामने आ रही है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!